बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक आज यानी की 20 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं। महज 14 साल की उम्र में उनको अपना पहला सिंगिंग ब्रेक मिला था। वहीं उन्होंने सिर्फ 6 साल की उम्र से काम करना शुरूकर दिया था। हालांकि अब उन्होंने गाना छोड़ दिया है और इसके पीछे का कारण वह सिंगिंग में आए हुए बदलावों को मानती हैं। अलका का मानना है कि 90 के दशक में जैसे गाने बनते थे, वैसे गाने अब नहीं बनते हैं। अलका याग्निक ने गानों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जिन्हें कोई दूसरा सिंगर नहीं तोड़ पाया। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर सिंगर अलका याग्निक के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
12 total views , 1 views today