Breaking News

Bollywood Wrap Up | इस शख्स को पहचानने से इनकार करने पर Divyanka Tripathi को पड़ रहीं गालियां

यशराज फिल्म्स (YRF) ने मंगलवार को ‘वॉर 2’ के ट्रेलर की रिलीज़ की तारीख की घोषणा कर दी। जासूसी जगत की यह नई फिल्म इस अगस्त में बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है, और उम्मीद है कि ट्रेलर इसकी उत्सुकता को और बढ़ा देगा। YRF ने X पर लिखा, “वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज़ होगा। #वॉर2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।” निर्माताओं ने फिल्म के मुख्य कलाकार रहे इन दोनों सितारों की विरासत का जश्न मनाने के लिए यह तारीख सोच-समझकर चुनी है। रिलीज़ के साथ साझा किए गए विशेष पोस्टर में बताया गया है कि उन्होंने इस भव्य लॉन्च के लिए यह खास तारीख क्यों चुनी।
…………………………………………………………………………………………………..
हाल ही में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ‘लाफ्टर शेफ 2’ में पहुंचीं
जहां जाकर वह एल्विश यादव को पहचान नहीं पाईं
जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ रही हैं
वहीं अब दिव्यांका ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है
दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया.
उन्होंने लिखा, ‘मैं एल्विश यादव के असली फैंस को दिल से थैंक्यू कहना चाहती हूं
असली फैंस, अपने आइडल की इज्जत को अपने दिमाग में रखते हैं.
उन ट्रोल्स को डबल थैंक्यू, जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर मेरी इंगेजमेंट बढ़ी
…………………………………………………………………………………………………..
बीते दिनों डायरेक्टर राकेश रोशन की गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई थी
हालांकि अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है 
राकेश अपने घर लौट चुके हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर 
एक तस्वीर शेयर करके अपना हेल्थ अपडेट दिया है
दिमाग में खून पहुंचाने वाली नसों में था 75 फीसदी ब्लॉकेज था
जिसे नजरअंदाज करना संभावित रूप से खतरनाक हो सकता था
मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और जरूरी प्रोसेस पूरा किया
…………………………………………………………………………………………………..
2100 करोड़ में बन रही ‘अवतार 3’ के विलेन का चेहरा आया सामने
फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
मेकर्स ने इस पिक्चर का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है
इसमें एक नए विलेन को इंट्रोड्यूस किया गया है
जानकारी सामने आ चुकी है कि इसका ट्रेलर कब जारी किया जाएगा
25 जुलाई से इसका ट्रेलर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है
…………………………………………………………………………………………………..
बॉलीवुड के खूंखार खलनायक बॉबी देओल खूब गर्दा उड़ा रहे हैं
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ में भी विलेन बनकर छाए हुए हैं
इसी बीच उनकी अगली फिल्म से धांसू लुक सामने आ गया है. 
नई फिल्म में बदला Bobby Deol का पूरा लुक
अनुराग कश्यप संग बड़े धमाके की तैयारी
फिल्ममेकर की अगली फिल्म ‘बंदर’ या ‘Monkey in a Cage’
का पहला पोस्टर सामने आ गया है
चेहरे पर हताशा लिए बैठे बॉबी देओल एकदम नए अंदाज में दिख रहे हैं
…………………………………………………………………………………………………..
मनोज तिवारी का सावन स्पेशल गीत ‘हर दम बोल शिव बम बम’ रिलीज
सावन में महादेव की भक्ती में डूबे भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी
शिव बम बम 21 जुलाई की शाम यूट्यूब पर रिलीज किया गया है
मनोज तिवारी कई सालों से राजनीति में एक्टिव हैं, लेकिन समय-समय 
पर वो भोजपुरी में कोई ना कोई गीत लेकर आ ही जाते हैं
…………………………………………………………………………………………………..
 
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

Loading

Back
Messenger