📰 बलिया। जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप को लेकर जम कर हंगामा हुआ। महिला के साथ पहुंचे छात्तर नेता रिपुंजय रमन पाठक रानू ने बताया कि महिला अस्पताल भ्रष्टाचार का हाल यह हो गया है कि यहां रुई से लेकर सुई तक और जांच से लेकर डिलीवरी तक अवैध वसूली होती है।
🗞️ बलिया गया कि जयप्रकाश नगर निवासी खुशबू बेबी (22 वर्ष) डिलीवरी के लिए अस्पताल के वार्ड में भर्ती थी। वह डिलीवरी के लिए सोनबरसा हॉस्पिटल से रेफर होकर जिला महिला अस्पताल पहुंची थी जहां प्रसव के दौरान उल्टा बच्चा होने के नाम पर 5000 रुपये की मांग की गई। गरीब महिला के पास उतने पैसे न होने के बावजूद 1100 रुपये वसूले गए, सूचना पर छात्तरनेता रिपुंजय रमन पाठक रानू पहुंचे और मौके पर सीएमएस डॉ. सुमिता सिन्हा को ले गए, जहां मरीज के साथ अवैध वसूली की बात कही गई।
🔍 रानू पाठक ने कहा कि महिला अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिस अस्पताल में रुई से लेकर सुई तक का पैसा वसूला जाता है और यह सब यहां की भ्रष्ट सीएमएस की सह पर होता है, मामले की शिकायत सीएमओ से की है छात्तर नेता सीएमओ कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
📢 इस दौरान आयुष ओझा, बबलू यादव, शिवम जायसवाल, गोल्डी शर्मा, विवेक पांडेय, कृश्ण जायसवाल, अमोद वर्मा, मेराज आलम, अभय सिंह आदि रहे।
![]()

