बलिया में कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार को कलेक्टरेट परिसर में कंबल वितरण
🧥 बलिया: कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार को कलेक्टरेट परिसर में कंबल वितरण/कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे।
🧊 इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 400 महिलाओं एवं 100 पुरुषों सहित कुल 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला दिव्यांगजन अधिकारी के माध्यम से दिव्यांगजनों को 54 ट्राई साइकिल, 11 स्मार्ट केन एवं 02 एमआर किट भी वितरित किए गए। साथ ही वर्ष 2026 के जिले के कैलेंडर का प्रभार मंत्री द्वारा अनावरण किया गया।
🧣 प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में भीषण ठंड को देखते हुए गरीब परिवारों एवं किसानों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अलाव की व्यवस्था तथा गरीबों के लिए रैन बसेरों की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरतमंदों को कंबल की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और सरकार सभी आवश्यक इंतजाम करेगी।
🧤 जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए जिले में तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। इसके तहत गरीब परिवारों एवं किसानों को कंबल वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू, एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर तिमराज सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
![]()

