Breaking News

Ballia-तीन गैंगस्टर्स के घर बलिया पुलिस ने नोटिस चिपकाया…सरेंडर करें या संपत्ति जब्त होगी

📰 बलिया। बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए बलिया पुलिस फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। इसी कड़ी में पुलिस की नजरों से गायब जनपद के तीन कुख्यात गैंगेस्टर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

🚔 पुलिस ने तीनों गैंगेस्टर के घर न केवला नोटिस चस्पा किया बल्कि इन तीनों के खिलाफ इलाके में डुगडुगी बजवा कर कोर्ट में जल्द समर्पण करने को कहा है। जिला न्यायालय गैंगेस्टर कोर्ट से धारा 2/3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना बैरिया में तीन अभियुक्त, 1. प्रियांशु वर्मा पुत्र ब्रह्माशंकर वर्मा 2. विशाल सिंह उर्फ सिंह पुत्र रामजी 3. आर्यन सिंह उर्फ कान्हा सिंह पुत्र अरविंद सिंह के विरूद्ध धारा 84 बीएनएसएस की कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।

📜 तीनों के खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था। लेकिन कोई भी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुआ। जिसके बाद न्यायालय द्वारा धारा 84 बीएनएसएस की उद्घोषणा जारी की गई। जिसका अनुपालन आज डॉकटी थाने की पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर धारा 84 BNSS के तहत उद्घोषणा की गई तथा उपरोक्त अभियुक्तगण के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कर उनके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी कराई गई।

📢 लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट करते हुए पुलिस ने कहा यदि फरार अभियुक्तगण समयावधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उसकी चल संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। आप को बता दे कि गैंगेस्टर प्रियांशु वर्मा के खिलाफ कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगेस्टर विशाल सिंह उर्फ सिंह के खिलाफ पूर्व के 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं गैंगेस्टर आर्यन सिंह उर्फ कान्हा सिंह के खिलाफ भी पूर्व के कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Loading

Back
Messenger