Breaking News

Ballia-एसआईआर पर समीक्षा बैठक, 2003 की सूची में साक्ष्य न मिलने पर 1.42 लाख मतदाताओं से मांगे साक्ष्य

📅 बलिया: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगणक पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनैतिक दलों को सावधानीपूर्वक दावे एवं आपत्तियों की सूची उपलब्ध कराने जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

🕒 जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदाता सूची से कुल 4 लाख 55 हजार नाम हटाए गए हैं। साथों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25,10,595 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें से 20,54,620 मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि लगभग 1 लाख 42 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं, लेकिन वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अनुसार उनके जन्म में निवास का कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि इसे सभी 1 लाख 42 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे मतदाता सूची में नाम बनाए रखने के लिए आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है।

📋 दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी निर्धारित की गई है। अब तक कुल 3,023 दावे एवं आपत्तियों से संबंधित आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च को किया जाएगा।

📅 इसके अलावा सभी बूथों पर 11 जनवरी को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी भी ली। बैठक में एडीएम अनिल कुमार, सभी विधानसभा के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहे।

Loading

Back
Messenger