Breaking News

Ballia-डीएम, एसपी ने तहसील बेल्थरारोड में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं

📰 बलिया। तहसील बेल्थरारोड में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दूर-दराज से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना।

📅 संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 146 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रीति सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके खेत में बुआई गई धान की फसल को पाटीदार द्वारा जबरन काट लिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने थाना नगरा के एसओ को तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।

🚜 संपूर्ण समाधान दिवस में में अवैध कब्जा, भूमि विवाद, बरासत, शौचालय, जाति प्रमाण पत्र, नाली निकास, वृक्षारोपण आदि से जुड़े अधिकांश मामले पहुंचे। इन पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

🔍 SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 बीएलओ सम्मानित संपूर्ण समाधान दिवस के तहसील बेल्थरारोड के अंतर्गत 15 उत्कृष्ट बीएलओ को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

🌳 गन्ना प्रपत्र (एसआईआर) में 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले इन बीएलओ को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रशस्ति पत्र और साल भेंटकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ द्वारा किया गया कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुद्धता को सुनिश्चित करता है। उन्होंने सभी कर्मियों से इसी प्रकार तत्परता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी बीएलओ के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया।

🏢 सम्मन समारोह के दौरान अधिकारियों ने कहा कि समय से और शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण कार्य किसी भी प्रणाली की मजबूती का आधार है, और बीएलओ ने इसे साबित किया है। इस अवसर पर एसडीएम बेल्थरारोड शरद चौधरी, सीएमओ, तहसीलदार सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

📊 उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का जागरूकता शिविर बलिया। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 08 दिसंबर को तहसील रसड़ा में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम ग्राम-डिहवा, निकट हनुमान मंदिर, पो0- नगरा जनपद बलिया में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें तहसील रसड़ा में बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों एवं उद्यम में रुचि रखने वाले व्यक्तियों जो स्वयं का उद्यम लगाना चाहते हैं। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। यह जानकारी खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संस्कृति गुप्ता ने दी है।

Loading

Back
Messenger