Breaking News

विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष विद्यालय में सहायक उपकरणों का वितरण

📰 बलिया। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पोषित मानसिक मंदित विशेष विद्यालय, कोटवा नारायणपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपाके जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने 6 दिसंबर को 15 एम.आर. किट समेत विभिन्न सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किए।

🎉 कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन ने सहायक उपकरणों के वितरण को बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

🗓️ इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन शशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार, विकास भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार तिवारी, भाजपाके जिला मंत्री सत्यवीर सिंह, संस्था के प्रबंधक कृष्णा शंकर, तथा विद्यालय परिवार के सदस्य विवेक, पंकज सहित अन्य कार्यमिक उपस्थित रहे।

Loading

Back
Messenger