Breaking News

दादा की पुण्यतिथि पर पोते अनूप सिंह ने किया कॉपी-कलम और पौधों का वितरण

📰 बलिया के सुकपुरा क्षेत्र के भलुही ग्राम निवासी युवा भाजपा नेता अनुप कुमार सिंह ने अपने बाबा अवध बिहारी सिंह की 58वीं पुण्यतिथि पर सुकपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल में 251 छात्र-छात्राओं को कापी व कलम वितरित किया।

📚 इसके साथ ही 58 पौराणिक भिक्षकों व अन्य लोगों में किया गया। अनुप सिंह ने कहा कि वह प्रत्येक साल पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए यह पुण्यतिथि करते हैं।

👥 इस मौके पर डॉ. शंकर दयाल सिंह, शिवप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, अमित पाल सिंह, प्रवीण सिंह, हृदय नारायण यादव, कृष्णकांत, कृष्णानंद, सोनू, विरन सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, रवींद्र प्रजापति, जयप्रकाश सिंह, निधि सिंह, नेहा सिंह, खुशबू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Loading

Back
Messenger