सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम की समस्या होना आम बात है। सर्दी लगने पर अधिक खांसी और छींक आने लगती हैं। जो दैनिक जीवन में हमें असहज कर देती हैं। ऐसे समय में घर पर रहकर आराम करना चाहिए। लेकिन ऑफिस से सर्दी-खांसी की छुट्टी मिलना आसान नहीं होता है। ऐसे में इस स्थिति में भी लोगों को रोजाना ऑफिस जाना पड़ता है और काम करना पड़ता है। अगर आप भी सर्दी-खांसी की समस्या से परेशान हैं और साथ ही ऑफिस जाना भी जरूरी है, तो यह आपके सेहत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। साथ ही यह ऑफिस में काम करने वाले अन्य सहकर्मियों के स्वास्थ्य के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें: Men Winter Skin Care: सर्दियों में पुरुष भी पा सकेंगे ग्लोइंग स्किन, जरूर फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन