DC vs GT: केएल राहुल ने शतक जड़कर रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने एकमात्र बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। वह आईपीए इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में शुभमन गिल को पछाड़ दिया है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करते हुए केएल राहुल को भेजा। राहुल ने अपने क्लास का परिचय दिया और स्टेडियम के हर एरिया में शॉट खेले।
केएल राहुल ने रचा इतिहास
राहुल ने पहले 33 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए। इसके बाद 35 गेंद पर राशिद खान की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और महज 26 गेंदों में पचासा ठोका। इस शतक की बदौलत राहुल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया।
वह आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग फ्रेंजाइजियों के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। केएल राहुल ने पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतक जड़े हैं। यही नहीं राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।