Breaking News

IND vs CAN T20 World Cup 2024 Highlights: मैदान गीला होने के कारण भारत-कनाडा मैच हुआ रद्द

आखिर में जिसकी आशंका थी हुआ वही, शनिवार 15 जून 2024 को भारत और कनाडा का मैच मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया है। लॉडरहिल में खेले जाने वाले मैच में शुरू से ही बारिश का साया था, जिस कारण एक भी गेंद बिना फेंके बारिश की भेंट चढ़ गया।

 इस मैच में टॉस भी नहीं हो सकता और अंपायर ने दो बार मैदान का नीरीक्षण करने के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। फ्लोरिडा में मैच से पहले काफी बारिश हुई थी जिस कारण मैदान गीला था। मैदानकर्मियों ने मैदान को सुखाने की काफी कोशिश की। 

भारतीय टीम ग्रुप-ए से पहले ही सुपर आठ में प्रवेश कर चुकी है और इस मैच के रद्द होने से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम के पास सुपर 8 से पहले अपनी बेंच स्ट्रेग्थ को परखने का अच्छा मौका है। भारतीय टीम अब सुपर आठ में 20 जून को अफगानिस्तान का सामना करेगी। 

Loading

Back
Messenger