Breaking News

भारत की अडंर-19 टीम का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे यूथ टेस्ट में भी हराया

भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को दूसरे यूथ टेस्ट में भी शिकस्त दी है। बुधवार को टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 7 विकेट से शिकस्त देकर 2 यूथ टेस्ट की सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। पहले यूथ टेस्ट में भी भारतीय टीम ने पारी और 58 रन के अंतर से जीत हासिल की। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मुकाबले हुए थे और भारतीय टीम ने तीनों में जीत हासिल की थी। 

दूसरे यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 135 रन बनाए। एलेक्स ली यंग ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए थे और यश देशमुख ने 22 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 171 रन बनाकर 36 रनों की अहम लीड ले ली। भारत अंडर-19 की पहली पारी में दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 28 रन, हरवंश पंगालिया ने 26, हेनिल पटेल ने 22 और वैभव सूर्यवंशी ने 20 रन का योगदान दिया। 

पहली पारी में 135 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 116 रन पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम को जीत के लिए 81 रन बहुत ही आसान लक्ष्य मिला। एलेक्स ली यंग एक बार फिर मेजबानों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी में 38 रन बनाया। 

भारत अंडर 19 ने सिर्फ 3 विकेट खोकर दूसरा यूथ टेस्ट भी 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी फेल रहे वह खाता भी खोल नहीं पाए। कप्तान आयुष म्हात्रे ने 13 और विहान मल्होत्रा ने 21 रन की पारी खेली। 

Loading

Back
Messenger