Breaking News

RR vs PBKS Highlights: राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंची पंजाब किंग्स, नेहाल-हरप्रीत का जीत में अहम योगदान

एक हफ्ते के बाद आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से शुरू हो गया है। वहीं इस दौरान रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से मात दी। जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के बेहतरीन पारियों के दम पर 219 रन का भारी-भरकम स्कोर बनाया। जिसके जवाब में रॉयल्स टीम 209 रन तक ही पहुंच पाई। वहीं हरप्रीत बराड़ ने रॉयल्स को रोकने का काम किया। 
वहीं इस जीत के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत करते हुए सिर्फ 19 गेंदों के अंदर ही पंजाब किंग्स को मुश्किल में डाल दिया था। तुषार देशपांडे और क्वेना मफाका ने लगातार 3 ओवर में पंजाब के टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलिनय भेजकर टीम की वापसी कराई। 
 
तुषार देशपांडे ने दूसरे और चौथे ओवर में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन जैसे बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। पंजाब ने सिर्फ 34 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से नेहाल वढेरा ने बाकी बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारियां की और एक बेहतरीन अर्धशतक जमा दिया। उनके बाद शशांक सिंह ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया शशांक ने आखिरी ओवर्स में अज्मतुल्लाह ओमरजई के साथ मिलकर सिर्फ 24 गेंदों में 60 रन की तूफानी पार्टनरशिप की। राजस्थान के लिए तुषार ही सबसे सफल गेंदबाज रहे। 
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बेहतरीन शुरुआत मिली। पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने चौके-छक्के जड़कर अर्शदीप सिंह पर 22 रन कूट दिए। फिर वैभव सूर्यवंशी ने भी ऐसा ही किया और राजस्थान ने 17 गेंदों में ही 50 रन पूरे कर लिए। दोनों ने मिलकर सिर्फ 4.5 ओवर में ही 76 रन की धुआंधार साझेदारी की। लेकिन यहां पर बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने मैच पलटते हुए 22 रन देकर 3 विकेट झटके। 
पांचवें ओवर में हरप्रीत ने पहले वैभव (40 रन, 14 गेंद) को आउट किया। फिर कुछ देर बाद 9वें ओवर में यशस्वी (50 रन, 25 गेंद) भी उनका ही शिकार बने। यशस्वी ने 50 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग कुछ खास नहीं कर पाए और 144 रन तक 4 विकेट गिर गए। रियान को भी हरप्रीत बराड़ ने ही आउट किया। इसके बाद ध्रुव जुरेल (53) ने मोर्चा संभाला और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। लेकिन 20वें ओवर में जब 22 रन की जरूरत थी तो दूसरी गेंद पर ही जुरेल को मार्को यानसेन ने आउट कर लिया और राजस्थान 209 रन ही बना पाई। 

Loading

Back
Messenger