Breaking News

IPL फाइनल के लिए बीसीसीआई का प्लान, बारिश के लिए की ये खास तैयारी, यहां जानें

आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को लेकर बीसीसीआई ने खास तैयारी की है। इस मैच में अगर बारिश होती तो भी मैच पूरा खेला जाएगा। 
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैच के लिए बीसीसीआई ने 5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम रात 11 बजकर 56 मिनट तक रखा है। इससे पहले अगर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाता है तो मैच को रद्द मान लिया जाता है लेकिन फाइनल में ऐसा नहीं होगा। 
फाइनल मैच बारिश के बाद भी पूरा खेला जाएगा। क्योंकि इसके लिए बीसीसीआई ने रिजर्व डे रखा हुआ है इसका मतबल है कि अगर मैच 3 जून को पूरा नहीं हो पाया तो मैच 4 जून को खेला जाएगा। 
आरसीबी क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं मुंबई इंडिया ने एलिमिनेटर मुकाबला जीता इस दौरान मुंबई ने गुजरात टाइटंस को हराया था। 
मुंबई और पंजाब में से जो भी टीम जीतेगी वो टीम 3 जून को फाइनल में आरसीबी के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी। अगर मुंबई फाइनल में पहुंचती है तो वो अपना छठा आईपीएल ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेगी। वहीं पंजाब पहुंचती है तो आरसीबी और पंजाब मेंसे जो भी जीतेगा वो उसकी पहली ट्रॉफी होगी। 

Loading

Back
Messenger