Breaking News

केविन पीटरसन ने हिन्दी में पोस्ट करके जताया इंडियन आर्मी का आभार, IPL का बताया सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने हाल ही में आईपीएल 2025 के बेहतरीन आयोजन के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर हिन्दी में एक पोस्ट शेयर कर सबका दिल जीत लिया। इस पोस्ट में उन्होंने न सिर्फ आईपीएल से जुड़े लोगों का आभार जताया बल्किन इंडियन आर्मी को भी धन्यवाद कहा, जो उनकी इस पोस्ट का सबसे खास हिस्सा रहा। 
केविन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, आईपीएल समाप्त होने के साथ ही मैं 2025 के शानदार आयोजन के लिए सभी को बधाई देना चाहता हूं और उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। बीसीसीआई से शुरू करते हुए खिलाड़ी, कोच, बैक रूम स्टाफ, होटल, स्टेडियम अधिकारी, कोच ड्राइवर, बैगेज मैन, सुरक्षाकर्मी और भारतीय सेना। सभी धन्यवादों के साथ मैं आप सभी प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं। आप आईपीएल को दुनिया का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट बनाते हैं। भारत में सभी को शुभकामनाएं और आरसीबी को बधाई। 
वहीं केविन का ये पोस्ट इसलिए भी खास है क्योंकि वो हिन्दी में लिखा गया है जो उनके भारतीय फैंस के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाता है। बता दें कि, केविन आईपीएळ में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर हैं और समय-समय पर भारतीय क्रिकेट के लिए अपनी प्रशंसा जाहिर करते रहते हैं। इससे पहले, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने करुण नायर और केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी। 
 

Loading

Back
Messenger