Breaking News

Khawaja ने खराब फॉर्म में चल रहे Warner का समर्थन किया

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना ​​है कि डेविड वॉर्नर की फॉर्म पर सवाल उठाने के लिये महज तीन पारियां ही काफी नहीं होंगी जो यहां दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज का बाउंसर सिर पर लगने से थोड़े परेशान दिख रहे थे।
वॉर्नर ने अभी तक श्रृंखला में 1, 10 और 15 रन का स्कोर बनाया है जिसमें मोहम्मद शमी ने उन्हें दो बार फुल लेंथ गेंद पर आउट किया है।
इससे वॉर्नर की तकनीक पर सवाल उठ रहा है लेकिन 81 रन की पारी खेलने वाले ख्वाजा ने अपने सलामी जोड़ीदार का बचाव किया।

वॉर्नर ने 44 गेंद का सामना किया, लेकिन वह इतने सहज नहीं दिख रहे थे। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आप जो कह रहे हो, मैं उससे सहमत नहीं हूं। उन्होंने पिछले मैच में अश्विन पर दो चौके लगाये थे लेकिन फिर वह पगबाधा आउट हो गये इसलिये वह आक्रामकता दिखा रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्रीज पर जाकर खेलना और वो भी शुरूआत करना आसान नहीं है। जब आप शुरूआत कर रहे हो तो यह कभी भी आसान नहीं होता इसलिये आज मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने दो बाउंड्री लगायी और लय में आ गया। ’’

ख्वाजा ने कहा, ‘‘कभी कभार आप ऐसा नहीं कर पाते और यह बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिये तीन पारियां मेरे लिये काफी नहीं हैं। इस टेस्ट श्रृंखला में अभी काफी दूर तक जाना है। ’’
ख्वाजा को वॉर्नर की वापसी करने की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘डेवी इतने लंबे समय से इतना शानदार खिलाड़ी रहा है। हर बार वह ऐसा करता है। ’’
उन्होंने कहा कि सिर पर गेंद लगने से वॉर्नर थोड़े परेशान दिख रहे थे इसलिये वह मैदान पर नहीं आये।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेडिकल स्टॉफ को कल उन्हें देखना होगा। वह इस समय थोड़े थके हुए हैं। उनकी बांह में लगकर गेंद सिर पर लगी और सिर पर लगने से वह थोड़े परेशान हो गये जिससे वह मैदान पर नहीं आये।

12 total views , 1 views today

Back
Messenger