Breaking News

मीराबाई चानू का अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त, चौथे स्थान पर रहीं

भारत की शीर्ष भारोत्तोलक मीराबाई चानू का एशियाई खेलों में अभियान निराशानजक तरीके से समाप्त हुआ जिसमें यह ओलंपिक पदक विजेता शनिवार को महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में खुद को चोटिल कर बैठी और चौथे स्थान पर रहीं।
स्नैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चानू दबाव में थीं और क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रा वजन उठाने की कोशिश कर रही थीं जिससे तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक कांस्य पदक जीत सकती थीं लेकिन दो बार ऐसा करने में विफल रहीं।
अंतिम प्रयास में वह अपनी पीठ के बल गिर गयीं और कोचिंग स्टाफ को उन्हें स्टेज से ले जाना पड़ा। चानू ने कुल 191 किग्रा (83 किग्रा +108 किग्रा) का वजन उठाया जिससे वह चौथे स्थान पर रहीं।

उनकी कैबिनेट में सिर्फ एशियाड पदक की कमी है और वह इस बार इसे पूरा करने की कोशिश कर रही थीं।
स्नैच वर्ग में उन्होंने 83 किग्रा का वजन उठाकर शुरुआत की लेकिन यह इस वर्ग में उनका एकमात्र वैध प्रयास रहा। वह 86 किग्रा उठाने के दो प्रयासों में विफल रहीं। अंतिम स्नैच में वह ‘स्क्वैट पाजीशन’ से उठ ही नहीं सकीं और आगे की ओर गिर गयी जिससे ‘बार’ उनकी पीठ पर गिर गया।
स्नैच में चानू छठे स्थान पर रहीं और तीन भारोत्तोलकों ने 90 किग्रा या इससे ज्यादा का वजन उठाया।
दो बार की विश्व चैम्पियन चीन की जियांग हुईहुआ ने स्नैच में सर्वश्रेष्ठ 94 किग्रा का भार उठया जो चानू के प्रयास से 11 किग्रा ज्यादा था और यह खेलों का रिकॉर्ड भी है।
चानू को अपने कमजोर स्नैच की भरपायी क्लीन एवं जर्क स्पर्धा में करनी थी जिसमें भी वह अच्छा नहीं कर सकीं।

उत्तर कोरिया की रि सूंग गम ने क्लीन एवं जर्क में 124 किग्रा के विश्व रिकॉर्ड से एशियाड खिताब का बचाव किया। उनका कुल वजन 216 किग्रा (92 किग्रा +124 किग्रा) रहा। उन्होंने स्थानीय प्रबल दावेदार हुईहुआ 213 किग्रा (94 किग्रा + 119 किग्रा) को पछाड़ा जिन्होंने रजत पदक जीता।
थाईलैंड की थानयाथोन सुकचारो ने 199 किग्रा (90 किग्रा + 109 किग्रा) के वजन से कांस्य पदक हासिल किया।

Loading

Back
Messenger