Breaking News

कोरोना: 11 लाख मजदूरों के खाते में योगी सरकार ने डाले 1-1 हजार, 4 लाख शहरी वेंडर्स को भी मदद

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. जिसका असर गरीब मजदूरों के कामकाज पर पड़ रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे ही 11 लाख मजदूरों के खाते में 1-1 हजार की आर्थिक मदद दी.

कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहे देश में लगातार सरकारों की ओर से मदद दी जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने चार लाख से अधिक शहरी वेंडर्स को सीधे आर्थिक मदद भी ट्रांसफर की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये मदद जारी की. जो कि 4 लाख 81 हजार शहरी वेंडर्स को दी गई है. इसके अलावा 11 लाख से अधिक श्रमिकों को 1-1 हजार रुपये की मदद दी गई है.

Loading

Back
Messenger