गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल से नाखुश नहीं हैं जहीर खान, टीम इंडिया के कोच के लिए कह दी ये बड़ी बात

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, ये पहले ही माना जा रहा था कि अगर गौतम गंभीर हेड कोच बनते हैं तो तीनों फॉर्मेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बहरहाल, अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने गौतम गंभीर पर बड़ा बयान दिया है। जहीर खान का मानना है कि अधिक बदलाव और फ्लेक्सिबिलिटी के चक्कर में टीम में असुरक्षा का भाव आएगा। साथ ही ये टीम को नुकसान पहुंच सकता है।
जहीर खान ने कहा कि अगर आप टीम में बदलाव के सय कुछ नियमों की अनदेखी करते हैं तो मुख्य खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है। आपने कहा कि आपके पास लचीलापन होना चाहिए, नंबर एक और दो तय रहेंगे, लेकिन बाकी लचीले होंगे। जहीरने कहाकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको नियमों के दायरे में रहना होगा। कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका पालन करना होता है। साथ ही कुछ बातचीत होनी चाहिए, जिससे चीजें बेहतर हों। अगर ऐसा नहीं होता तो आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो आगे चलकर टीम के हित में नहीं होगा।
इसके अलावा जहीर ने राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर बात रखी। जहीर ने कहा कि अगर आप राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के मानसिकता की तुलना करें तो ये स्थिति सामान्य नहीं है। ये तो समय ही बताएगा कि गौतम गंभीर के नए प्रयोग से भारतीय टीम को नफा होता है या नुकसान।