Breaking News

बहराइच हिंसा के 16 दिनों के बाद 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

लखनऊ। बहराइच के महराजगंज हिंसा मामले में पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई थी जिसकी फजीहत योगी सरकार को उठानी पड़ी। विपक्ष ने खूब योगी सरकार की छिछा-लेदर की। अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने लापरवाह पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने हरदी थाने  के 14 व रामगांव के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 
गौरतलब हो, महसी के महराजगंज में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान यात्रा पर पथराव के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद जिले में हिंसा भड़क गई। दो दिन तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: आज कोई भी माफिया और अपराधी कानून से खिलवाड़ नहीं कर सकता: Yogi Adityanath

पूरे मामले में लापरवाही उजागर होने पर सीओ रूपेन्द्र गौड़, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज महसी शिव सागर सरोज को निलंबित किया जा चुका है। इसके अलावा हिंसा मामले में तहसीलदार पर कार्रवाई हो चुकी है। अब पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 29 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। सभी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। 

Loading

Back
Messenger