केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक अग्रिम चौकी का दौरा करेंगे और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति एवं विकास पहलों की समीक्षा करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि शाह रविवार शाम को जम्मू पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों तथा पदाधिकारियों साथ एक बैठक में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि वह अगले दिन कठुआ में बीएसएफ सीमा चौकी विनय का दौरा करेंगे और स्थिति का आकलन करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, इसके बाद वह जम्मू स्थित राजभवन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीदों के परिजनों से मिलेंगे और अनुकंपा के आधार पर चयनित कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि शाह श्रीनगर स्थित राजभवन में आठ अप्रैल को आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे और केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का जायजा लेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह राजभवन में एक अन्य बैठक में भी शामिल होंगे और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
शाह ने राज्यसभा में 21 मार्च को गृह मंत्रालय के कामकाज पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर आंकड़े साझा करते हुए बताया था कि 2004 से 2014 के बीच 7,217 आतंकवादी घटनाएं हुईं, लेकिन 2014 से 2024 तक यह संख्या घटकर 2,242 रह गई।
साल 2010 से 2014 तक हर साल औसतन 2,654 पथराव की घटनाएं हुईं, लेकिन 2024 में ऐसी एक भी घटना नहीं हुई।