हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग ) में शामिल होने की घोषणा कर दी है। संविधान सदन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का दर्जा देते हुए उनको फिर से पीएम बनने बधाई दी। मांझी ने कहा कि दशरथ मांझी के वंश में जन्म लेने वाला व्यक्ति कभी अपने बातों से नहीं मुकरता है। इसीलिए वे हमेशा एनडीए के साथ ही रहेंगे।