Breaking News

एनआईए ने अमृतसर हमला मामले में आरोपपत्र दाखिल किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमृतसर पुलिस चौकी पर हथगोले से हुए हमले के मामले में खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मोहाली की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में हरियाणा के सिरसा निवासी बग्गा सिंह उर्फ रिंकू पर हथगोले से हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

एनआईए के निष्कर्षों के अनुसार, सह-आरोपी मनदीप सिंह उर्फ मक्का के साथ मिलकर रिंकू ने इस वर्ष जनवरी में अमृतसर जिले के गुमटाला पुलिस चौकी पर हथगोले से हमला किया था।

Loading

Back
Messenger