Breaking News

ओडिशा के कंटामल विधानसभा क्षेत्र में दो केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी

भुवनेश्वर। ओडिशा के बौध जिले के कंधमाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंटामल विधानसभा क्षेत्र के दो केंद्रों पर बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान चल रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 26 और 28 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा। 
अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुनर्मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मौके पर दो मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।’’ निर्वाचन आयोग ने ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 20 मई को एक साथ हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान दो केंद्रों पर धांधली के आरोपों के बाद पुनर्मतदान का आदेश दिया था।

Loading

Back
Messenger