Breaking News

पालघर में लुटेरों ने आभूषण की एक दुकान में गोलीबारी की

महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर शहर में लुटेरों के एक गिरोह ने शुक्रवार को आभूषण की एक दुकान के अंदर दो गोलियां चलायीं लेकिन वहां से कोई कीमती सामान लूटे बिना भाग गए।

उन्होंने बताया कि लूट की असफल कोशिश की यह घटना बोईसर के गणेश नगर इलाके में स्थित एक दुकान में पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे हुई, जिसमें आरोपी मौके से भागने से पहले अपना हथियार वहीं छोड़ गए।

बोईसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लुटेरों के एक गिरोह ने आभूषण की दुकान पर धावा बोला और दो गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि गोलियां किसी को नहीं लगीं। इसके बाद चोर तुरंत मौके से फरार हो गए लेकिन जल्दबाजी में भागते समय अपना हथियार वहीं छोड़ गए।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रिवॉल्वर बरामद किया, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है और मामले की जांच जारी है।

Loading

Back
Messenger