Breaking News

‘सशक्त नागरिक-सशक्त भारत’ विषय पर व्याख्यान देंगे प्रो. संजय द्विवेदी

बिलासपुर। प्रख्यात मीडिया विशेषज्ञ और भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक संस्था ‘विमर्श भारती’ की व्याख्यान माला को  17 जनवरी को सायं 4.15 बजे संबोधित करेंगे। सशक्त नागरिक- सशक्त भारत विषय पर आयोजित समारोह में वे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

 बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छत्तीसगढ़ के सह प्रांत प्रचारक श्री नारायण नामदेव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिम्स (छग आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर) के अधिष्ठाता डॉ.रमणेश मूर्ति करेंगे। जिला पंचायत, बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

Loading

Back
Messenger