Breaking News

राहुल से हफलनामा मांगने पर शशि थरूर ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर चुनाव में धांधली के उनके आरोपों को लेकर हमला किए जाने के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और कहा कि यह संवैधानिक संस्था जवाब देने के बजाय शपथ और हलफनामे जैसी औपचारिकताओं में उलझ रही है।

थरूर ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और कथित ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ विपक्षी सांसदों की ओर से निकाले गए विरोध मार्च में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें जवाब चाहिए, हमले नहीं।’’

थरूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग से कई गंभीर सवाल पूछे। उन गंभीर सवालों के गंभीर जवाब दिए जाने चाहिए। निर्वाचन आयोग जवाब देने के बजाय, शपथ जैसी औपचारिकताओं पर जोर दे रहा है।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई कारण है… उन्हें इस पर जोर देने की जरूरत नहीं है। दूसरी बात, राहुल जी जिस डेटा का हवाला दे रहे हैं, वह निर्वाचन आयोग का डेटा है। निर्वाचन आयोग अपने डेटा को देख सकता है।’’

थरूर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि औपचारिकताओं में उलझने के बजाय, उन्हें (निर्वाचन आयोग) लोगों के मन में उठ रहे गंभीर संदेह का समाधान करना चाहिए, क्योंकि चुनाव प्रणाली की शुचिता हमारे लोकतंत्र के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण है। यह इतनी कीमती है कि हम इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि जो सवाल पूछे गए हैं, उनके जवाब दिए जाने चाहिए। इस मामले में यही सब कुछ है।

Loading

Back
Messenger