Breaking News

श्रीनगर जा रहे विमान की वाराणसी में आपात लैंडिंग

कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस के विमान को बुधवार शाम ईंधन रिसाव की सूचना के बाद वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-6961 को बुधवार शाम ईंधन रिसाव (फ्यूल लीक) के कारण वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करानी पड़ी।

उन्होंने बताया कि विमान में ईंधन रिसाव के कारण पायलट ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वाराणसी के हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर विमान को शाम चार बजकर 10 मिनट पर सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विमान में सवार सभी 166 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। यात्रियों को आगमन कक्ष (एराइवल हॉल) में ले जाया गया है। तकनीकी टीम वर्तमान में विमान की जांच और मरम्मत में जुटी है। स्थिति पूर्णतः सामान्य और नियंत्रण में है।

Loading

Back
Messenger