Breaking News

कर्नाटक के बेलगावी में बस पलटने से दो यात्रियों की मौत

कर्नाटक के बेलगावी जिले में बुधवार देर रात एक निजी बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हादसा बेलगावी के पास बदेकोलमठ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग घाट क्षेत्र में हुआ, जब हुब्बली से पुणे जा रही एक निजी बस चालक की लापरवाही के कारण पलट गई। बस में कुल 12 यात्री सवार थे।

हादसे में एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई।
पुलिस ने हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल कर बेलगावी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
हिरबेगवाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Loading

Back
Messenger