Breaking News

Dalai Lama को किससे है खतरा? मोदी सरकार ने दी Z प्लस सिक्योरिटी

 गृह मंत्रालय (एमएचए) ने गुरुवार को खुफिया खतरे के आकलन के आधार पर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा दी गई खतरे के आकलन की रिपोर्ट के आधार पर दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के तहत 89 वर्षीय आध्यात्मिक नेता को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें उनके आवास पर तैनात सशस्त्र स्थैतिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी और शिफ्ट में सशस्त्र एस्कॉर्ट बनाने वाले कमांडो शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर और निगरानी कर्मी हर समय ड्यूटी पर रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: स्ट्रैटर्जी का हिस्सा…China के 6th जेनरेशन फाइटर जेट्स को लेकर CDS चौहान ने किया बड़ा दावा

जेड-श्रेणी सुरक्षा कवर के तहत, दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में उनके निवास पर तैनात सशस्त्र स्टेटिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी और शिफ्ट में सशस्त्र एस्कॉर्ट बनाने वाले कमांडो शामिल होंगे। 

Loading

Back
Messenger