Breaking News

Ballia-बहन की शादी से एक दिन पहले भाई की ट्रेन से कटकर मौत

🚂 सरयू-जमुना एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत

⚡ मऊ-बलिया रेल मार्ग स्थित नारायणपुर छिटनहरा गांव के समीप सरयू-जमुना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कट कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

👤 मृतक की पहचान

मृतक की पहचान कोप टड़िया निवासी राम नवल प्रजापति (29 वर्ष) पुत्र दयाशंकर प्रजापति के रूप में हुई। वह किसी बात को लेकर तनाव में था।

👨‍👧‍👧 पारिवारिक स्थिति

मृतक की दो पुत्रियां हैं और वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी बहन की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, जिसके लिए वह घर आया हुआ था।

💔 इस दुखद घटना से परिवार में आगामी शादी की खुशियां गम में बदल गईं। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

Loading

Back
Messenger