Breaking News

Ballia-फर्जी ट्रस्ट में नौकरी के नाम पर लाखों वसूले, फर्जीवाड़ा खुला तो पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा

📰 आशीष दूबे, बलिया: रसड़ा, बलिया में फर्जी ट्रस्ट बना कर बेरोजगारों को नौकरी देने का नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में रसड़ा पुलिस ने ऐसे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके द्वारा हमराही चैरिटेबल सेवा संस्थान नामक फर्जी ट्रस्ट खोलकर नौकरी के नाम पर 81 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।

📅 थाना रसड़ा पर 13 जुलाई 2025 को एक महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी कि हमराही चैरिटेबल सेवा संस्थान के प्रबंधक दिलीप कुमार भारती पुत्र मुन्नी लाल राम निवासी जाम-रसड़ा-बलिया द्वारा फर्जी तरीके से पेपर के माध्यम से विज्ञापन दिखाकर जुलाई 2024 में सुपरवाइजर, सफाईकर्मी व ड्राइवर पद का लालच देकर अवैध नियुक्ति पत्र दिया गया था। उन सभी लोगों से एक से डेढ़ लाख रुपये लेकर इनके द्वारा सफाई का कार्य पांंच से छह माह तक कराया गया। लालच के रूप में एक से दो माह की सैलरी आधी-अधूरी दी गई लेकिन कोई भी पैसा नहीं दिया गया और ऑफिस का ताला मारकर फरार हो गए।

🚔 बताया उनके घर जाने पर व रुपये मांगने पर दिलीप और उनके परिजनों द्वारा भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी। जांच के क्रम में पता चला कि अभियुक्तों द्वारा सिखन्दरपुर, बड़हलगंज (गोरखपुर) में भी ऑफिस खोलकर धोखाधड़ी कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गई है। जिसकी विधिवत जांच की जा रही है।

🔍 मुखबिर की सूचना पर इस मामले में वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार भारती (प्रबंधक हमराही चैरिटेबल सेवा संस्थान), सुमन भारती पुत्र रामप्रवेश, शनि भारती पुत्र श्यामलाल और नंदू राजभर पुत्र अमरनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Back
Messenger