Breaking News

Ballia News:डुप्लीकेट मतदाताओं की गहनता से जांच कर उनका नाम कटवाएं-भाजपा नेता

रसड़ा, बलिया

📰 जिले में एसआईआर का कार्य जारी है। इस बीच रसड़ा में महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरी महाराज की अध्यक्षता में भाजपाकार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इसमें मुख्‍य अतिथि के तौर पर जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री बाल्मीकि त्रिपाठी, पूर्व सांसद बब्बन राजभर शामिल रहे।

🗣️ मुख्‍य अतिथि ने भाजपाकार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदाता फार्म भरवाने का आह्वान किया। कहा कि युवा एवं नए मतदाता शामिल हों जिससे युवा पीढ़ी की प्रगति संवारने वाली सरकार को एक बार फिर से चुनने में सफलता हो। डुप्लीकेट मतदाताओं की गहनता से जांच कर उनका नाम कटवाएं। फर्जी मतदाताओं का नाम कटवाने में कोई परेशानी आए तो भी एलओ से संपर्क करें। आगामी चुनाव को जीतने के लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें।

📢 महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरी महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए भी कुछ समय निकालकर देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु सशक्त भयंमुक्त प्रदेश अपराज मुख्त प्रदेश बनाने वाली सरकार को फिर से एक बार बनाने के लिए आप सभी तैयार हो जाएं।

🔍 एवं अधिक से अधिक मतदाता फार्म भरकर मतदाता बनाने में सहयोग कर अपनी पार्टी के प्रति दायित्व का निर्वहन करें।

🗞️ इस मौके पर निकलेश त्रिपाठी, अविनाश सिंह, जय प्रकाश वर्मा, अरुण भा, जय प्रकाश वर्मा, ठाकुर मंगला सिंह, इंद्रजीत सिंह, सत्य सिंह, सुनील दूबे, रागिनी सिंह, सर्वेश तिवारी, दिनेश सिंह गोदहन, अरुण तिवारी, श्रीनारायण वर्मा, सोनू दूबे, शिशिर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

📅 संचालक मयंक शेखर ने किया।

Loading

Back
Messenger