🏛️ रसड़ा में श्रीनाथ बाबा मठ विवाद
🚨 श्रीनाथ बाबा मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि की तहरीर पर नगर पालिका अध्यक्ष समेत 13 नामजद एवं सैकड़ों अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर नपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
🏪 मंगलवार को गिरफ्तारी से पहले चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल ने मुकदमे के विरोध में बाजार बंद करने की अपील की जिस पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
👥 घटनाक्रम
🕊️ सैकड़ों की संख्या में श्रीनाथ भक्त भी श्री नाथ बाबा मठ पर पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके की नजाकत देख एडिशनल एसपी एडीएम पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया।
👮 पुलिस ने नगरपालिका से नपाअध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तारी की खबर लगते ही नगर पालिका के सफाई कर्मी एवं बसपा कार्यकर्ता थाने गेट पर बैठकर रिहाई की मांग करने लगे।
🏛️ विवाद का कारण
⚔️ रसड़ा की रामलीला की दो कमेटियां हैं। 13 जुलाई को श्री नाथ मठ पर मेला मालिक रामजी स्टेट एवं महंत कौशलेंद्र गिरी ने इस बार मेला कमेटी का नया अध्यक्ष संतोष जायसवाल को बना दिया।
🔒 नगर में दिन भर अफरातफरी रही एवं हर व्यक्ति सशंकित था। शांति व्यवस्था के लिए पीएसी के साथ कई थानों की फोर्स चप्पे चप्पे पर लगी रहे।
![]()

