Breaking News

Ballia News: अमेरिका से इलाज कराकर तीन माह बाद लौटे विधायक, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह अमेरिका से इलाज कराकर लगभग तीन माह बाद बुधवार को स्वस्थ होकर लखनऊ के रास्ते रसड़ा होते हुए गृह गांव खनवर पहुंचे. विधायक का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओ एवं शुभचिंतकों ने माल्यार्पण कर एवम बुके देकर अभिवादन किया तथा उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना कर शुभाशीष दिया। बसपा कार्यकर्ताओ एवं शुभचिंतकों का स्नेह देख विधायक भाव-विह्वल हो उठे। विधायक उमाशंकर सिंह का सिधागर घाट, सिलहता, कोप कुरेम, नगहर चट्टी, रसड़ा ब्लाक मोड सहित गृह गांव खनवर तक पार्टी कार्यकर्ताओ ने उनका ने उनका अभिवादन किया। अप्रैल माह में उमाशंकर सिंह की सिर में दर्द होने पर उन्हें दिल्ली में उपचार कराया गया किंतु तबीयत में विशेष सुधार न होने पर वह परिजनों संग समुचित उपचार के लिए अमेरिका चले गए थे. तीन माह बाद उपचार कराकर वह स्वदेश लौटे हैं।

Loading

Back
Messenger