Breaking News

Ballia-माली समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की

🏛️ माली विकास मंच ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

🤝 माली विकास मंच बलिया एवं प्रदेश इकाई द्वारा बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर माली समाज की समस्याओं से संबंधित पत्रक सौंप कर सार्थक कदम उठाए जाने की मांग की गई।

📝 संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी, जिलाध्यक्ष बलिया वीरेंद्र माली, नवलजी सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को दिए गए पत्रक में मांग किया कि प्रदेश के सभी पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज के व्यक्तियों को रोजगार, शिक्षा, राजनीतिक जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार द्वारा विविध योजना संचालित की जा रही हैं किंतु माली समाज के व्यक्तियों के लिए कोई विशेष योजना नहीं है।

🌺 विशेष मांगें

📋 पत्रक में मांग की गई कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मंडी समिति से फूल माला बेचने दिया जाय तथा माली के पदों पर माली समाज के लोगों को वरियता दी जाय ताकि माली समाज का सामाजिक एवं आर्थिक विकास संभव हो सके।

⚖️ ग्राम न्यायालय की सूचना

📅 रसड़ा क्षेत्र के मुड़ेरा गांव स्थित पंचायत भवन में हाई कोर्ट के निर्देश पर ग्राम न्यायालय रसड़ा द्वारा 30 मई को सचल न्यायालय (मोबाइल न्यायालय) का आयोजन किया जायेगा।

⏰ न्यायाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि 30 मई को प्रातः दस बजे से एक बजे तक मुड़ेरा स्थित आस पास के गांव के वादकारियो की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Loading

Back
Messenger