Breaking News

Ballia-चोरों ने मंदिर से चुराए गहने और नकदी, कारर्वाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार

🏛️ दुर्गा मंदिर में चोरी: सोने की नथिया और दान पेटी से नकदी चोरी

🌙 रसड़ा क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर गांव स्थित नव दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की रात चोरों ने दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर माता रानी की सोने की नथिया, दान पेटिका में रखे लगभग तीन हजार रुपए नकदी और पीतल के दो बड़े घंटे चुराकर ले गए।

⚡ शनिवार की सुबह गांव के विजयानंद सिंह जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मां के गहने, दान पेटिका एवं घंटा गायब देख हैरान रह गए। उनके शोर मचाने पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई और तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी गई।

🕯️ घटना का विवरण

📿 मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर मिश्रा ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह पूजन-अर्चन के बाद शाम को घर चले गए थे। रात में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

👮 प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।

😠 मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है और वे पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger