“`html
रसड़ा, बलिया
📰 रसड़ा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शुक्रवार की देर रात्री बजरंगी प्रजापति के डेरा पर खड़ी तीन गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गईं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांचबीन कर रही है।
🚓 बजरंगी प्रजापति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि डेरा पर स्कार्पियो एवं मैजिक के साथ गांव के ही निवासी अरुण चौधरी की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी थी। आरोप लगाया कि लगभग पौने दस बजे के आसपास कुछ लोगों ने उनके डेरे पर आग लगा दिया। आग लगने से डेरे पर रखे समान एवं तीनों गाड़ियां जल गईं।
🔥 संदेह के आधार पर दो लोगों का नाम तहरीर में दिया है। इन लोगों से डेरे की जमीन का विवाद चलता है। कहा कि वे लोग हमेशा धमकी देते हैं कि डेरा गाड़ी पर खड़ी नहीं करने देंगे।
🔍 सूचना पर पहुंची उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभार नीरिक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
“`
![]()

