Breaking News

रेल यात्रियों के लिए दिल्ली की राह खुली, लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन हुआ शुरू

कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े लिच्छवी एक्सप्रेस के परिचालन की अनुमति रेलवे ने दे दी है, यह ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल (नई दिल्ली) के बीच चलती है।

ज्ञात हो कि देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने सभी ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी परंतु अब ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के दिक्कतों को देखकर रेलवे विभाग ने इसके परिचालन की अनुमति दे दी है।
ट्रेन संख्या 14005/14006 का रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है, जिन यात्रियों को सीतामढ़ी से आनंद विहार तक की यात्रा करनी है वो अपना टिकट बुक करा सकते हैं साथ ही रेलवे प्रशासन ट्रेनों का सैनिटाइजेश और यात्रियों के स्वास्थ्य का भी बखूबी ख्याल रखेगी।

Loading

Back
Messenger