शोभायात्रा में मारपीट, कई चुटहिल, दी तहरीर बलिया से बलिया. रसड़ा क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मस्थान से संत रविदास जयंती के अवसर पर शोभायात्रा रविवार की शाम निकाली गई. शोभायात्रा ब्रह्मस्थान से निकलकर मुसफी तिराहा, भगत सिंह तिराहा, प्यारे लाल तिराहा होते हुए शाम करीब सात बजे जैसे ही जायसवाल मैरिज हॉल के पास पहुँचा, तभी कुछ अराजकतत्व नाचने को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे. जिसमें कई लोग चुटहिल हो गए और भगदड़ मच गई. इस मामले में पीड़ित मिंटू पुत्र लालू प्रसाद निवासी महावीर अखाड़ा थाना रसड़ा बलिया द्वारा प्रिंस राजभर, पंकज राजभर, सत्यम मौर्या, पवन मौर्या, मनीष के विरुद्ध नामजद और अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
![]()

