नगरा-रसड़ा मार्ग पर टाड़ी के पास मंगलवार को ई रिक्शा में घर जा रही महिला से साथ बैठी महिलाओं ने उचक्कागिरी कर महिला के गले से मंगलसूत्र उड़ा दिया. बर्रेबोझ रामपुर थाना रसड़ा कोतवाली की रीना चौहान रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधने अपनी मायके खपटही मलपहरसेनपुर थाना नगरा गई हुईं थीं. नगरा के मलप मोड से ई रिक्शा पकड़ कर रसड़ा जा रहीं थीं. उसमें पहले से ही तीन महिलाएं बैठी थीं. रीना चौहान का कहना है कि ई-रिक्शा में ही उनके गले से साथ बैठी किसी महिला ने मंगलसूत्र किसी तरह से निकाल लिया जिसका पता उन्हें थोड़ी देर बाद चला। रीना चौहान ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की लेकिन महिला उचक्कों का कहीं पता नहीं चल सका. इस घटना से क्षेत्र की महिलाएं सहमी हुई हैं क्योंकि चोरी-उचक्कागीरी की घटनाओं को महिलाएं कम ही अंजाम देती हैं और आमतौर पर महिलाओं पर कोई शक नहीं करता। क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि इस घटना से वह अपने सामान की सुरक्षा को लेकर ज्यादा फिक्रमंद हो गई हैं।
![]()

