🏛️ गौरा गांव में डूबे बालक के परिजनों को विधायक ने दी आर्थिक मदद
💔 क्षेत्र के गौरा गांव में बीते दिनों पानी में डूबकर हुई बालक की मौत पर विधायक उमाशंकर सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और आर्थिक मदद प्रदान की।
💰 उन्होंने मृतक बालक सत्यम राजभर के पिता सुनील राजभर को पांच लाख रुपये का चेक सौंपते हुए कहा कि सरकार से भी दस लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
👨👦 विधायक ने मृतक के छोटे भाई शक्ति राजभर को गोद लेने की घोषणा करते हुए उसकी शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दिलाया।
🏥 इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि बीमारी से स्वस्थ होने के बाद पहली बार किसी गांव में आए हैं। अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और क्षेत्र की जनता की हर समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
🛣️ उन्होंने गांव की जर्जर सड़कों को बनवाने की घोषणा भी की।
👥 इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, भोलू सिंह, बबलू सिंह, सचिंद्र सिंह, गोविंद राजभर, जय राम राजभर, सुनील राजभर, गंभीर सिंह, पिंकी सिंह, नथनी सिंह, रणधीर सिंह, मुन्ना सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
![]()

