Breaking News

विधायक उमाशंकर सिंह ने बंद चीनी मिल और प्यारेलाल चौराहा खोलने की मांग विधानसभा में उठाई

रसड़ा चीनी मिल को चालू करने और प्यारेलाल चौराहा खोलने की मांग

🏛️ विधानसभा में बसपा विधायक ने उठाया मुद्दा

🏭 उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने नियम 51 एवं 301 के अंतर्गत वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल को चालू करने और लखनऊ मार्ग स्थित रसड़ा नगर के प्यारेलाल चौराहा को पुनः खोले जाने की मांग उठाई है।

🌾 किसानों की समस्या

👨‍🌾 विधायक ने बताया कि बलिया के रसड़ा में स्थित यह एकमात्र चीनी मिल बंद होने से बलिया, गाजीपुर और मऊ के किसानों को गन्ना पेराई के लिए 70-100 किलोमीटर दूर सठियाव और घोसी की चीनी मिलों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें उचित लाभ नहीं मिल पाता।

🛣️ चौराहे की समस्या

🚗 प्यारेलाल चौराहे पर डिवाइडर बनाए जाने से आम जनता, अधिवक्ता और अन्य लोगों को रसड़ा बाजार, अस्पताल, थाना, न्यायालय, स्कूल, ब्लॉक और तहसील जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

📝 समाधान की मांग

⚖️ विधायक ने मांग की है कि चीनी मिल को अविलंब चालू किया जाए और प्यारेलाल चौराहे का विस्तारीकरण करते हुए भव्य चौराहा बनाया जाए, जिससे क्षेत्र के लाखों किसान और आम जनता लाभान्वित हो सकें।

Loading

Back
Messenger