Breaking News

रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने फीता काटकर थायरोकेयर लैब का किया उद्घाटन

रसड़ा में थायरोकेयर लैब का हुआ उद्धघाटन, मरीजों को अब जांच के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा

रसड़ा में थायरोकेयर लैब का उद्घाटन शहर के लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह के हाथों किया गया, लैब कलेक्शन सेंटर के उद्घाटन के लिए कल शाम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया यह लैब अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि यहाँ अत्याधुनिक तकनीक और मशीनों की सहायता से ब्लड, कैंसर, डीएनए, कोविड आदि जाँच की जाती है, थायरोकेयर लैब एक विश्वस्तरीय संस्था है जिसकी विश्वसनीयता सर्वमान्य है। साथ ही इसके लिए उन्होंने लैब के मैनेजर व संचालक को शुभकामनाएं भी दी।

यह लैब रसड़ा में ब्रम्हस्थान मोड़ के पास खुला है जो शहर के बीचोबीच होने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। थायरोकेयर लैब के संचालक आकाश गुप्ता ने बताया कि हमारे यहाँ हर तरह की जांच बेहद किफायती रेट पर उपलब्ध है। रसड़ा में थायरोकेयर लैब कलेक्शन सेंटर के न होने से क्षेत्र की जनता को जहाँ अत्याधुनिक जांचों के लिए अक्सर मऊ, बनारस जाना पड़ता था वहीं अब इस लैब के खुल जाने से मरीजों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि अब सभी जांच आपके शहर के थायरोकेयर लैब सेंटर पर ही उपलब्ध होगी।

साथ ही हमारे यहाँ होम कलेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके अंतर्गत जो मरीज लैब सेंटर पर आने में असमर्थ हैं उनके घर जाकर टीम द्वारा सैंपल कलेक्ट कर लिया जायेगा। थायरोकेयर लैब सेंटर पर फुल बॉडी चेकअप, ब्लड टेस्ट, डायग्नोसिस, सीनियर सिटीजन हेल्थ चेकअप, प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप, मेडिकल चेकअप, मास्टर हेल्थ चेकअप आदि की सुविधा उपलब्ध है।

Loading

Back
Messenger