🚨 अवैध शराब बेचने का मामला: रसड़ा में महिला गिरफ्तार
👥 आशीष दूबे, बलिया
🏘️ रसड़ा क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला को खुलेआम और अवैध तरीके से देशी शराब बेचते हुए देखा जा सकता है। यह मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के उत्तर पट्टी कसाई मोहल्ले के पास का बताया जा रहा है।
⏰ यह घटना किसी आम दिन की नहीं, बल्कि काफी समय से जारी बताई जा रही है।
👮♂️ बहरहाल बात फैलने के बाद पुलिस ने कार्वाई करते हुए आरोपी महिला को जेल भेज दिया है।
![]()

