Breaking News

IRCTC Tour Package: गर्मियों में करें हिमाचल की हसीन वादियों की सैर, IRCTC लाया है ये शानदार पैकेज

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग मार्च से लेकर जून तक ठंडी वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ों की सैर पर निकल जाते हैं। पहाड़ों पर घूमने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल से परफेक्ट जगह और कोई नहीं है। वहीं अगर बात हिमाचल की करें तो यहां पर कई ऐसी पहाड़ी जगहें हैं। जहां पर गर्मियों में अधिक भीड़ देखने को मिलती है।
 
ऐसे में अगर आप भी उत्तराखंड में वीकेंड गुजारने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन अगर आप तय बजट में कई सारी जगहें घूमना चाहते हैं तो IRCTC के इस शानदार पैकेज पर नजर डाल लें। IRCTC के इस पैकेज में आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली में 6 रात और 7 दिन घूम सकते हैं। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में…

इसे भी पढ़ें: Hill Station: बेंगलुरु के इन खूबसूरत हिल स्टेशन में बिताएं कुछ सुकून के पल, जन्नत में होने का होगा एहसास

पैकेज
IRCTC ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट के ट्विटर हैंडर पर इस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी दी थी। इस पैकेज की शुरूआत महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से होगी। बता दें कि इस 6 रात 7 दिन के पैकैज में प्रति व्यक्ति का किराया 44 हजार रुपए होगा। इस पैकेज में फ्लाइट टिकट, कैब सर्विस, होटल, खाना, ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी जरूरी चीजें शामिल होंगी। इस पैकेज की शुरुआत 22 अप्रैल, 6 मई और 20 मई से होगी। अपनी सुविधा के अनुसार, आप इनमें से किसी भी डेट का चयन कर सकते हैं।
​टूर पैकेज की जानकारी
तारीख – 22 अप्रैल, 6 मई और 20 मई, 2023 ​
पैकेज का नाम- Best of Himachal (WMA24)
टूर की अवधि- 7 दिन/6 रात
डेस्टिनेशन कहां घुमाई जाएंगी – Best of Himachal (WMA24)
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड – फ्लाइट
क्लास – कंफर्ट
पैकेज का किराया
टूर पैकेज के लिए अलग-अलग टैरिफ होंगे। यह पैसेंजर द्वारा सेलेक्ट कैटेगरी के मुताबिक होगा। अगर आप अप्रैल के महीने में इस पैकेज की बुकिंग करा रहे हैं और आप इस टूर पर अकेले जा रहे हैं। तो इसकी कीमत 66,600 रुपए पड़ेगी। वहीं अगर आप 2 लोग इस टूर पर जाते हैं। तो  46,000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। वहीं तीन लोगों के लिए 40,000 प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा।  बता दें कि बच्चों का किराया अलग से देना होगा। इस पैकेज की बुकिंग के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
फ्लाइट टिकट (मुंबई से चंडीगढ़ से मुंबई)
स्टे- 2 रातें शिमला, 3 रातें मनाली और 1 रात चंडीगढ़
6 नाश्ता और 6 रात का खाना।
यात्रा बीमा
जीएसटी
यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए नॉन एसी वाहन

Loading

Back
Messenger