कनाडा के वेंकूआर में बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचल दिया। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। कनाडा के वैंकूवर शहर में फिलिपिनो समुदाय के विरासत उत्सव के दौरान भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई, जिससे कई लोगों के मौत होने की खबर है और कई अन्य घायल भी हो गए हैं। हादसे के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मौके के तुरंत बाद घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसमें लोग वहां के भयावह डृश्य को देखकर हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कई अन्य घायल हो गए। वैंकूवर पुलिस के अंतरिम प्रमुख स्टीव राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर पुलिस ने उसे (संदिग्ध को) कई बार पकड़ा है।
इसे भी पढ़ें: Harsimrat Randhawa Murder: गोलियों से भूना..कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत से हड़कंप, तुरंत एक्टिव हुआ महावाणिज्य दूतावास
वैंकूवर पुलिस के अनुसार, मोटर चालक ने रात 8 बजे के कुछ ही समय बाद ईस्ट 41वें एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट पर भीड़ में गाड़ी घुसा दी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह घटना लापु लापु डे स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान हुई। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध वैंकूवर निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घटनास्थल की तस्वीरों में काले रंग की एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) दिखती है जिसका अगला हिस्सा टूटा हुआ है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया था।
इसे भी पढ़ें: Canada ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरे का दिया हवाला
प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि कनाडा के लोगों के लिए कोई सक्रिय खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली रात परिवारों ने एक बहन, एक भाई, एक मां, एक पिता, एक बेटा और एक बेटी को खो दिया। कार्नी ने कहा, इस घटना के मृतकों तथा अनेक घायलों के प्रति तथा वैंकूवर के सभी लोगों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। वैंकूवर के महापौर केनेथ सिम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं आज लापु लापु दिवस समारोह में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। इस अत्यंत कठिन समय में हमारी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों तथा वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं। राष्ट्रीय जनगणना करने वाली एजेंसी ‘स्टैटिस्टिक्स कनाडा’ के अनुसार, 2021 में वैंकूवर में फिलिपिनो मूल के 38,600 से अधिक लोग रह रहे थे, जो शहर की कुल आबादी का 5.9 प्रतिशत हैं।