Breaking News

भारत में Gmail बंद कराने वाले हैं ट्रंप? PhonePe-Google Pe सब का UPI सर्विस क्या नहीं कर पाएंगे यूज

भारत और अमेरिका के बीच इन दिनों रिश्ते खराब तो हैं। लेकिन क्या ये इतने खराब हो गए हैं कि वो भारत में जीमेल बैन करने की सोच रहा है। पटना वाले खान सर ने कुछ ऐसा कहा जिससे देश में एक बहस छिड़ गई है। बात ये होने लगी कि क्या टैरिफ टेंशन के बीच ट्रंप भारत में जीमेल भी बंद कर देगी। अगर जीमेल बंद कर दिया तो क्या फिर यूपीआई से ट्रांसजक्शन नहीं होंगे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि क्या वाकई देश में जीमेल बंद होने जा रहा है? क्या वाकई यूपीआई से ट्रांजक्शन नहीं कर पाएंगे। खान सर ये बात कह रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर पटना वाले खान सर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अमेरिका से रिश्ते खराब होने पर भारत को कैसे आने वाले वक्त में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

वीडियो में खान सर ने दावा किया कि अमेरिका गूगल से बोलकर भारत में जीमेल को बंद करवा सकता है। इससे भारत में मोबाइल सर्विसेज ठप्प हो जाएंगी और तमाम डिजिटल सर्विसेज को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। खान सर की तरफ से इतना बड़ा दावा किए जाने के बाद इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। खान सर ने अपने वीडियो में कहा कि प्ले स्टोर के नहीं रहने पर यूजर्स यूपीआई सर्विसेज और भीम एप जैसी सुविधाओं को भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे। ऐसे में खान सर ने जब ये दावा किया तो ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि वाकई में ऐसा कुछ है क्या? 

क्या जीमेल बंद हो जाने से यूपीआई नहीं यूज कर पाएंगे?

यूपीआई (Unified Payments Interface) एक अलग सिस्टम है जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा मैनेज किया जाता है, यह आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है, न कि आपके ईमेल अकाउंट से यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक स्मार्टफोन और एक बैंक अकाउंट की ज़रूरत होती है, आपका यूपीआई आईडी आपके बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है। हाँ, यह हो सकता है कि आप यूपीआई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ ऐप्स (जैसे कि गूगल पे ) के लिए जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हों, लेकिन अगर जीमेल बंद भी हो जाता है तो भी आपकी यूपीआई सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। मतलब जीमेल बंद भी हो जाता है तो आपका यूपीआई बंद नहीं होगा। 

Loading

Back
Messenger