Breaking News

Japan Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला जापान, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता, Tsunami की चेतावनी नहीं

जापान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके आए है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई है। उत्तरी जापान के इवाते और आओमोरी इलाकों में दो अप्रैल को ये झटके महसूस किए गए है। जापान में आए ये झटके बेहद तेज थे। इन झटकों से स्थानीय लोग काफी परेशान हुए और सहम भी गए। भूकंप के झटकों से घबरा कर लोग अपने घरों से भी बाहर निकल आए।
 
जापान के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र इवाते प्रांत रहा है। हालांकि राहत रही कि अब तक इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। मौसम विभाग ने भी भूकंप के बाद किसी सुनामी की चेतावनी जारी नहीं दी है। सुनामी की चेतावनी नहीं होने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे है।
 
बता दें कि इससे पहले जनवरी में जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप भी आया था। इस भूकंप की चपेट में आकर 50 से अधिक लोगों की जान गई थी। ये भूकंप काफी तेज था, जिसमें कई इमारतें ना सिर्फ क्षतिग्रस्त हुई थी बल्कि नीचे गिर गई थी। जानकारी के मुताबिक जापान के तट भी इस भूकंप की चपेट में आकर 800 फीट तक खिसक गए थे।

Loading

Back
Messenger